info@sabkikhabar.com +91 9425401800
Breaking News - - ★★ उज्जैन मक्सी रोड पर ट्राली और बस में भिड़ंत एक ही परिवार के 5 लोगों की मौत      ★★ भोपाल में एडीआरएम रहे गौरव सिंह पर लगे बलात्कार के मामले में यू टर्न कोर्ट से दोषमुक्त होने के बाद गौरव सिंह ने फरियादी महिला पर एजेके थाने में दर्ज कराई एफआईआर मिथ्य साक्ष्य और छवि धूमिल करने के लिए सोशल मीडिया पर मैसेज डालने पर दर्ज कराई गई एफआईआर -----------      ★★ ब्रेकिंग NIA की उत्तरप्रदेश, पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, उत्तराखंड और मध्यप्रदेश में करीब 100 लोकेशन पर छापेमारी      ★★ मप्र भाजपा के पूर्व विधायक रमेश शर्मा गुट्टू भैया का भोपाल में हार्टअटैक से निधन     

भोपाल। मध्यप्रदेश में बेमौसम बारिश से पूरा राज्य हलकान है। 30 से अधिक जिलों में झमाझम बारिश हो रही है। वहीं, नौ जिलों में बारिश के साथ भी ओले गिरे हैं। इस समय प्रदेश की 52 में से सिर्फ 3 जिले मुरैना, भिंड, शेयोपुर ही बारिश से बचे हुए हैं। यह तीनों जिले चंबल संभाग के हैं। अत्यधिक बारिश से कई स्थानों पर नदी नाले उफान पर हैं। भोपाल-नागपुर हाईवे 12 घंटों के लिए बंद करना पड़ा। रविवार को प्रदेश में सर्वाधिक बारिश खजुराहो में दर्ज हुई, यहां 44.4 मिलीमीटर पानी गिरा है।

वहीं, शनिवार-रविवार दरमियान की बात की जाए तो सिवनी जिले में 57.2 मिलीमीटर बारिश रेकॉर्ड की गई है। राजधानी भोपाल में भी बेमौसम बारिश का रेकॉर्ड टूटा है। यहां पिछले 24 घंटे में करीब सवा इंच बारिश हुई है। लगातार हो रही बारिश से तापमान में तेजी से गिरावट आई है। प्रदेश का अधिकतम तापमान गिरकर 35 डिग्री सेल्सियस पर सिमट गया है। रविवार को खरगोन में अधिकतम तापमान 35 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है।

कमाल की बात तो यह है कि कई जिलों का तापमान 30 डिग्री से नीचे उतर गया है। ओलावृष्टि और लगातार गिर रहे पानी के कारण कई स्थानों में ठंडक महसूस की जाने लगी है। मौसम वैज्ञानिकों का कहना है कि मई महीने का पहला सप्ताह भी कुछ ऐसा ही बना रहेगा। सोमवार से 3 मई तक हल्की-फुल्की बारिश होगी। उसके बाद बारिश की गतिविधि में फिर से तेजी आ सकती है।
शाजापुर, रायसेन और सीहोर जिलों में इतनी अधिक ओलावृष्टि हुई है कि यहां कश्मीर जैसा माहौल दिखाई दिया। यहां खेत, सड़क, गली-मोहल्लों और घर की छतों पर ओलों की चादर बिछ गई। इसके अलावा अन्य कई जिलों में भी हल्की-फुल्की ओलावृष्टि हुई है।

कहां कितनी बारिश

रविवार सुबह 8:30 बजे से शाम 5:30 बजे तक खजुराहो में 44.4 मिलीमीटर, दमोह में 37, भोपाल शहर में 35.1, भोपाल जिले में 31, सागर में 30, रायसेन में 16, खंडवा में 16, इंदौर में 14.2, सिवनी में 14, पचमढ़ी में 14, छिंदवाड़ा में 8, सतना में 4, मलाजखंड में 4, शिवपुरी में 4, ग्वालियर में 3.4, बैतूल में 3, नोगांव में 2, नरसिंहपुर में 2, नर्मदापुरम में 1, रतलाम में 1, उज्जैन में 0.6, गुना में 0.2 मिलीमीटर बारिश रिकॉर्ड हुई है। इसके अलावा मंडला और जबलपुर में भी बारिश हुई। वहीं, शनिवार-रविवार दरमियान की बात की जाए तो सिवनी में 57.2, छिंदवाड़ा में 35.2, जबलपुर में 30.7, नरसिंहपुर में 24, मंडला में 16.4, इंदौर में 15.5, बैतूल में 13.6, उमरिया में 11.2, उज्जैन में 9.4, खंडवा में 6.8, मलाजखंड में 6.6, पचमढ़ी में 4, रायसेन में 3.4, धार में 2.7, नर्मदापुरम में 2.6, भोपाल शहर में 2.2, भोपाल जिले में 2, रतलाम में 1, ग्वालियर में 0.4, गुना में 2 मिलीमीटर बारिश हुई है। इसके अलावा नोगांव, खजुराहो, सागर में भी बारिश हुई।