info@sabkikhabar.com +91 9425401800
Breaking News - - ★★ उज्जैन मक्सी रोड पर ट्राली और बस में भिड़ंत एक ही परिवार के 5 लोगों की मौत      ★★ भोपाल में एडीआरएम रहे गौरव सिंह पर लगे बलात्कार के मामले में यू टर्न कोर्ट से दोषमुक्त होने के बाद गौरव सिंह ने फरियादी महिला पर एजेके थाने में दर्ज कराई एफआईआर मिथ्य साक्ष्य और छवि धूमिल करने के लिए सोशल मीडिया पर मैसेज डालने पर दर्ज कराई गई एफआईआर -----------      ★★ ब्रेकिंग NIA की उत्तरप्रदेश, पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, उत्तराखंड और मध्यप्रदेश में करीब 100 लोकेशन पर छापेमारी      ★★ मप्र भाजपा के पूर्व विधायक रमेश शर्मा गुट्टू भैया का भोपाल में हार्टअटैक से निधन     

भोपाल। एमपी के कूनो नेशनल पार्क के अधिकारियों के लिए नई समस्या खड़ी हो गई है। अधिकारी अब तक घुमक्कड़ ओवान और सासा के बार-बार कूनो से बाहर निकलने की वजह से परेशान थे। एक महीने के अंदर दो चीतों की मौत से उनकी टेंशन पहले ही बढ़ी हुई है। अब कूनो नेशनल पार्क में एक बाघ की एंट्री होने से उन्हें चीतों की सुरक्षा की चिंता सताने लगी है। राजस्थान के रणथंभौर अभयारण्य से भटकता हुआ टाइगर टी 136 चीतों के इलाके में घुस आया है। चिंता यह है कि बाघ के साथ आमना-सामना होने पर चीतों की सुरक्षा के लिए खतरा पैदा हो सकता है।

टी 136 पिछले सास अगस्त से ही भटक रहा है। रणथंभौर अभयारण्य से निकलने के बाद वह धौलपुर के जंगलों में पहुंचा और कैलादेवी अभयारण्य को अपना ठिकाना बना लिया। अब वह चंबल पार कर मध्य प्रदेश की सीमा में आ गया है। उसके पैरों के निशान कूनो नेशनल पार्क में मिले हैं। रणथंभौर अभयारण्य के अधिकारियों ने कूनो प्रबंधन को इसकी सूचना दे दी है और टी 136 को पकड़ने में मदद मांगी है।

कूनो में बाघ की मौजूदगी चीतों के लिए खतरा है। टी-136 को अपने लिए नई टेरिटरी की तलाश है। वह अपने इलाके में दूसरे जानवरों की मौजूदगी बर्दाश्त नहीं करता। ऐसे में आशंका है कि चीते को सामने देखकर वह उस पर हमला कर सकता है। दोनों की भिड़ंत हुई तो चीते की जान को खतरा हो सकता है।