उज्जैन। सिंगर बादशाह के 'सनक' गाने में भगवान शिव के नाम पर आपत्तिजन शब्द होने पर विवाद खड़ा हो गया था। महाकाल मंदिर के पुजारी और पुरोहितो ने 10 दिन में गाना बदलने की मांग रखी थी। एफआईआर कराने की चेतावनी भी दी थी। विवाद बढ़ने के बाद बादशाह ने माफ़ी मांगते हुए गाने में बोल बदलने की बात कही थी। अब बादशाह ने गाने में से शिव का नाम हटा लिया है।
महाकाल मंदिर के पुजारियों ने बादशाह को बाबा महाकाल के दर्शन कर आशीर्वाद लेने की सलाह दी है। बादशाह का सनक गाना काफी चर्चाओं में था। इस गाने को एक महीने में 25 मिलियन लोग ने देखा था।
सनक गाने के मशहूर गायक बादशाह ने विवाद के 5 दिन बाद माफी और 10 दिनों में शिव भगवान पर विवादित शब्द को गाने से हटा लिया है। सिंगर ने माफी मांगते हुए कहा है, "सनक गाने के बोल से कुछ लोगों की भावनाओं को ठेस पहुंची है, मैं कभी भी जाने-अनजाने में किसी की भावनाओं को ठेस नहीं पहुंचाना चाहता हूं और न कभी आगे पहुंचाऊंगा। मैं अपनी कलात्मक प्रस्तुति मेरे प्रशंसकों के लिए पूरी ईमानदारी के साथ लाता हूं। इस हालिया गाने में मैंने गाने के कुछ हिस्सों को बदलने की बात कही है उन्होंने कहा की सोशल मीडिया प्लेटफार्म से गाने को री-एडिट कर विवादित बोल हटा दिए हैं।" हालांकि यूट्यूब से अभी इस गाने को डिलीट नहीं किया गया है।
यह था मामला
रैप सिंगर बादशाह के 'सनक' टाइटल से आए गाने में शिव भगवान पर आपत्तिजनक शब्दों का प्रयोग करने पर 18 अप्रेल को महाकाल मंदिर के पुजारी और पंडितों और कुछ श्रद्धालुओं ने गाने में विवादित और आपत्तिजनक शब्दों के बीच भगवान महादेव का नाम लेने पर आपत्ति जताई थी। बादशाह से गाने में भगवान शिव का नाम हटाने और माफी मांगने को कहा था। और कड़ी चेतावनी दी थी की अगर गाने से बोल नहीं हटाए जायेंगे तो एफआईआर दर्ज कराई जाएगी। मामले के तूल पकड़ने के बाद बादशाह ने 5 दिन बाद 24 अप्रैल को अपने सोशल मीडिया पोस्ट पर माफी मांगते हुए लिखा था कि मैं विनम्रता पूर्वक उन सभी लोगों से माफ़ी मांगता हूं, जिन्हें मेरे द्वार अनजाने में चोट पहुंची है सभी लोग थोड़ा धैर्य रखें गाने में बदलाव किए जा रहे हैं इसमें थोड़ा समय लगेगा मेरे सभी फैंस मेरा आधार हैं। बादशाह ने गाने के बोल ठीक कर दोबारा से रिलीज करने की बात कही थी और 28 अप्रेल को सोशल मीडिया पर गाने के बोल बदल कर रिलीज कर दिया गया है।