info@sabkikhabar.com +91 9425401800
Breaking News - - ★★ उज्जैन मक्सी रोड पर ट्राली और बस में भिड़ंत एक ही परिवार के 5 लोगों की मौत      ★★ भोपाल में एडीआरएम रहे गौरव सिंह पर लगे बलात्कार के मामले में यू टर्न कोर्ट से दोषमुक्त होने के बाद गौरव सिंह ने फरियादी महिला पर एजेके थाने में दर्ज कराई एफआईआर मिथ्य साक्ष्य और छवि धूमिल करने के लिए सोशल मीडिया पर मैसेज डालने पर दर्ज कराई गई एफआईआर -----------      ★★ ब्रेकिंग NIA की उत्तरप्रदेश, पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, उत्तराखंड और मध्यप्रदेश में करीब 100 लोकेशन पर छापेमारी      ★★ मप्र भाजपा के पूर्व विधायक रमेश शर्मा गुट्टू भैया का भोपाल में हार्टअटैक से निधन     

बुरहानपुर जिले के वन परीक्षेत्र नेपानगर के बाकड़ी गांव में सोमवार को तीसरे दिन भी पुलिस की कार्रवाई जारी है। एसपी राहुल लोढा के नेतृत्व में 1000 से ज्यादा पुलिसकर्मियों की मौजूदगी में वाकडी क्षेत्र के अवैध अतिक्रमण हटाए जा रहे हैं। एसपी के मुताबिक अतिक्रमणकारियों ने वन भूमि पर कब्जा कर यहां भी बड़ी संख्या में मकान और झोपड़े बनाए हैं। उनसे लगी सैकड़ों एकड़ वन भूमि में खेती भी कर रहे हैं। पुलिस प्रशासन इन सभी अतिक्रमण को हटाकर वन भूमि रिक्त कराएगा। इस भूमि पर वन विभाग

उल्लेखनीय है कि नेपानगर क्षेत्र में अतिक्रमण कारी लंबे समय से सक्रिय थे। वे वन विभाग के साथ ही पुलिस और जिला प्रशासन के लिए भी गले की हड्डी बने हुए थे। प्रशासन पहले बातचीत के माध्यम से अतिक्रमणकारियों को समझाने का प्रयास कर रहा था। कई बार उन्होंने आत्मसमर्पण भी किया लेकिन कुछ समय बाद ही दोबारा जंगल की कटाई में जुट जाते थे। इस बार प्रशासन ने सारा अतिक्रमण साफ करने की बड़ी मुहिम शुरू की है। मौके पर डीआईजी तिलक सिंह और कलेक्टर भव्या मित्तल मौजूद हैं।