विधानसभा के बजट सत्र के दसवें दिन की कार्यवाही शुरू हो गई है। प्रश्नकाल में कांग्रेस विधायक विजय राघवेंद्र सिंह के सवाल करने से पहले ही विधायक बाला बच्चन ने महू कांड का मामला उठा दिया। मृत युवती और युवक के परिजनों पर मामला दर्ज करने के विरोध में कांग्रेस विधायकों ने हंगामा शुरू कर दिया। इसके चलते विधानसभा की कार्यवाही 12 बजे तक के लिए स्थगित कर दी गई। एकबार फिर से कार्यवाही शुरू हो गई है।
इससे पहले सदन में जैसे ही हंगामा तेज हुआ तो संसदीय कार्य मंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा ने कांग्रेस विधायक कांतिलाल भूरिया, बाला बच्चन और सज्जन सिंह वर्मा के द्वारा उठाए गए महू कांड पर जवाब देते हुए कहा- पीएम रिपोर्ट के अनुसार युवती की मौत करंट लगने से हुई है। जहां तक युवती और मृतक के परिजनों पर मामला दर्ज होने की बात है तो सीसीटीवी फुटेज के आधार पर यह देखा गया कि थाने पर जो हमला हुआ और पुलिस अधिकारी कर्मचारी घायल हुए, उसके आधार पर 13 या 17 लोगों पर केस दर्ज किया है। उसके पिता पर भी मामला दर्ज हुआ है। हालांकि, जांच में किसी के साथ भी अन्याय नहीं होगा।
कांग्रेस विधायक जीतू पटवारी के निलंबन के बाद विधानसभा अध्यक्ष गिरीश गौतम के खिलाफ लाए गए अविश्वास प्रस्ताव को मंजूर नहीं किया गया है। विपक्षी दल कांग्रेस की ओर से 3 मार्च को अविश्वास प्रस्ताव की सूचना विधानसभा के प्रमुख सचिव को दी गई थी। विधानसभा के अफसरों की मानें तो अविश्वास प्रस्ताव को स्वीकार या अस्वीकार करने का निर्णय सदन में होता है, जिसे कार्यसूची में शामिल करने का निर्णय अध्यक्ष को 14 दिन में लेना होता है।
इंदौर के महू की घटना पर सज्जन सिंह वर्मा दूसरे दिन भी आक्रामक
विधानसभा सत्र शुरू होने के पहले सज्जन सिंह वर्मा बोले- जिस आदिवासी महिला की मौत हुई, उसी के परिवार पर पुलिस ने मामला दर्ज किया है। इसके बाद एक आदिवासी युवक की गोली लगने से मौत हो गई। उसके ऊपर, उसके परिवार के ऊपर मामला दर्ज किया गया है। यह शिवराज का शासन है, हम शिवराज सिंह चौहान का इस्तीफा मांगते हैं।
इनके खिलाफ भी अब तक कोई निर्णय नहीं
विधानसभा की कार्रवाई के दौरान संसदीय कार्यमंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा पर विधानसभा की नियम पुस्तिका की किताब फेंकने के आरोप नेता प्रतिपक्ष डॉ. गोविंद सिंह ने लगाए थे। इसके बाद कांग्रेस के विधायक सज्जन सिंह वर्मा ने किताब फाड़ दी थी। संसदीय कार्यमंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा, कांग्रेस विधायक सज्जन सिंह वर्मा, डॉ. विजय लक्ष्मी साधौ के खिलाफ विशेषाधिकार हनन की सूचना पर अभी कोई निर्णय नहीं लिया गया है।
अपडेट्स
- विजय राघवेंद्र सिंह के सवाल करने से पहले ही कांग्रेस विधायक बाला बच्चन ने महू की घटना का मामला उठाया। युवती और मृत युवक के परिजनों पर मुकदमा दर्ज करने के विरोध में कांग्रेस ने हंगामा शुरू कर दिया है।
- पूर्व शिक्षा मंत्री ने कहा- माशिमं बोर्ड परीक्षा की सेकेंड राउंड में जो परीक्षा के पहले पर्चे वायरल हुए, वह मूल प्रश्न पत्र से मिलाने पर सही निकले है। इसको लेकर कार्रवाई की जा रही है। चार केंद्र अध्यक्षों को चिह्नित किया गया है।
- कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष कमलनाथ ने कहा- सदन में आज हम महू घटना की रिपोर्ट को रखेंगे। पीड़ित परिवार पर ही पुलिस ने FIR की है। वहां पर कांग्रेसी आदिवासी विधायकों की समिति बनाकर भेजी गई थी।
- अहीर रेजिमेंट का अशासकीय संकल्प आज फिर नहीं आ पाया। संजय यादव बोले-आज फिर गायब कर दिया। पहले तीन बार समय दिया, लेकिन आया नहीं।
- नरोत्तम ने स्पीकर से कहा-आपने नाम लिए लेकिन ये लोग उठे नहीं, कार्रवाई को बाधित करते हैं। ऐसे लोगों को ठीक करिए। इस पर कांग्रेस विधायक सज्जन सिंह, लाखन यादव बोले- ये तरीका ठीक नहीं हैं।
- संसदीय कार्यमंत्री स्पीकर से बोले- नेता प्रतिपक्ष और आप साक्षी हैं कि वक्तव्य देने के बाद सदन चलेगा, लेकिन प्रश्नकाल नहीं हो पाया। हमारे दोनों मंत्री प्रश्नों के उत्तर बनाने में रात भर सो नहीं पाए।
- नेता प्रतिपक्ष बोले- ध्यानाकर्षण अगली तारीख में ले लें। मंत्री भार्गव ने फाइलें दिखाते हुए कहा इनका क्या होगा?
- पीसी शर्मा ने कहा-जीएडी के हाथ में पूरे मप्र की बागडोर है। अधिकारी कर्मचारी इसके कंट्रोल में आते हैं। कहने को लाखों का बजट है, लेकिन पुरानी पेंशन क्यों नहीं दे रहे। विधायकों, पूर्व विधायकों को मिल रही है तो कर्मचारियों को क्यों नहीं मिल रही। साथ ही पत्रकार प्रोटेक्शन एक्ट आना चाहिए। अधिमान्यता समिति का जल्दी गठन किया जाए।
- नरोत्तम मिश्रा बोले-मेरी नेता प्रतिपक्ष के बीच जो चर्चा हुई थी, उसमें सदन को आगे चलाने की बात हुई थी। आज शुक्रवार का दिन अशासकीय संकल्पों का दिन रहता है, बाकी विषयों पर चर्चा आगे के दिनों में हो जाएगी।
- नेता प्रतिपक्ष बोले अशासकीय संकल्प हो जाए, उसके बाद बाकी कई सदस्यों को जाना है शनिवार है। बाकी चर्चा सोमवार को हो जाएगी।
- आदिवासियों पर हो रहे अत्याचार पर पूर्व मंत्री विजयलक्ष्मी साधौ का सदन में दर्द छलक पड़ा। वे सदन से रोते हुए बाहर निकली और कहा-सरकार आदिवासियों और महिलाओं के साथ अन्याय कर रही है।
आज सत्र हुआ समाप्त तो शून्य हो जाएगा अविश्वास
यदि सत्र समाप्त होने के पहले अविश्वास प्रस्ताव सदन में स्वीकार या अस्वीकार करने के लिए प्रस्तुत नहीं होता है या निर्णय नहीं हो पाता है तो वह शून्य हो जाएगा, जबकि विशेषाधिकार हनन की सूचना अस्तित्व में रहेगी। इसे विशेषाधिकार समिति को सौंपे जाने का निर्णय कभी भी लिया जा सकता है। कांग्रेस द्वारा संसदीय कार्य मंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा के विरुद्ध दी गई विशेषाधिकार हनन की सूचना भी विचाराधीन है। हालांकि, वे खेद जता चुके हैं।
कांग्रेस के जांच दल की रिपोर्ट पेश की
महू में पुलिस गोलीबारी में आदिवासी युवक की मृत्यु एवं एक आदिवासी युवती की हत्या के मामले में कांग्रेस आदिवासी नेताओं के जांच दल ने अपनी जांच रिपोर्ट पीसीसी अध्यक्ष कमलनाथ को सौंपी। जांच दल में कांतिलाल भूरिया, बाला बच्चन, पाचीलाल मेड़ा और झूमा सोलंकी शामिल थीं। जांच दल ने महू पहुंचकर पुलिस गोलीबारी में मारे गए आदिवासी युवक भेरूलाल के पिता मदन सिंह छारेल और विधानसभा महेश्वर में मृतिका आदिवासी युवती से मुलाकात की। कांग्रेस की जांच में यह निकले निष्कर्ष...
- आदिवासी युवक भेरूलाल शांतिपूर्ण तरीके से विरोध प्रदर्शन कर रहा था और उसे दमन करके उसकी पुलिस गोलीबारी में हत्या कर दी गई।
- मृत युवती के पोस्टमार्टम में पुलिस ने सही तरीका नहीं अपनाया। परिजनों पर राजनीतिक दबाव डालने की कोशिश की गई और मामले को रफा-दफा करने की कोशिश की गई।
- स्थानीय भाजपा सांसद के दबाव में 9 घंटे तक मामले को दबाने की कोशिश की गई।
- शिवराज सरकार का रवैया पूरी तरह आदिवासी विरोधी है।
- विरोध प्रदर्शन के दौरान पुलिस की गोली से मारे गए आदिवासी युवक भेरूलाल के खिलाफ ही पुलिस ने हत्या के प्रयास का मामला दर्ज कर लिया है।
- इसी तरह मृत युवती के परिवार के लोगों के खिलाफ भी हत्या के प्रयास का मामला दर्ज कर लिया गया है।