info@sabkikhabar.com +91 9425401800
Breaking News - - ★★ मुंबई एयरपोर्ट पर बड़ी बरामदगी, 70 करोड़ की ड्रग्स जब्त      ★★ कांग्रेस प्रवक्ता पवन खेड़ा के तीनों केस लखनऊ ट्रांसफर:सुप्रीम कोर्ट ने 10 अप्रैल तक गिरफ्तारी से राहत दी; PM के खिलाफ टिप्पणी का      ★★ दिल्ली में ब्रिटिश हाई कमीशन के बाहर सिखों का प्रदर्शन:लंदन में तिरंगे के अपमान का विरोध किया, कहा- भारत हमारा स्वाभिमान है      ★★ शराब नीति केस में सिसोदिया की कस्टडी 14 दिन बढ़ी:     

रायसेन जिले में जनपद सीईओ को हटाने की मांग को लेकर सरपंच संघ, सचिव संघ और जनपद सदस्य प्रतिनिधि धरने पर बैठ गए हैं. जनपद पंचायत उदयपुरा के मुख्य कार्यपालन अधिकारी को हटाने की मांग को लेकर सदस्य पिछले 24 घंटे से उदयपुरा जनपद पंचायत के सामने अनिश्चितकालीन धरने पर बैठे हैं. प्रदर्शनकारियों ने मांग नहीं माने जाने पर नर्मदा नदी में “जल सत्याग्रह” करने की चेतावनी दी है.

अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
स्थानीय जनपद पंचायत में सरपंच और सचिवों के द्वारा तंबू तान लिया गया है. धरने पर बैठे प्रदर्शनकारी सीईओ अभिषेक गुप्ता के स्थानांतरण की मांग कर रहे हैं. सरपंच संघ के अध्यक्ष का कहना है कि यदि जनपद सीईओ को नहीं हटाया गया तो हम अनिश्चितकालीन हड़ताल पर रहेंगे. उन्होंने चेतावनी दी कि अगर सीईओ को उदयपुरा जनपद पंचायत से नहीं हटाया गया तो 24 घंटे के बाद नर्मदा नदी बोरास में जल सत्याग्रह किया जाएगा.

लगाए भ्रष्टाचार के आरोप
सरपंच, सचिव और जनपद प्रतिनिधि का संयुक्त मोर्चा जनपद पंचायत उदयपुरा के मुख्य कार्यपालन अधिकारी अभिषेक गुप्ता पर लेन -देन और भ्रष्टाचार के आरोप लगा रहा है. प्रदर्शनकारी संतोष रघुवंशी ने कहा कि जनपद पंचायत में लोकतंत्र की जगह लूट तंत्र चल रहा है. वहीं गोविंद सिंह राजपूत ने कहा की सीईओ का व्यवहार ठीक नही हैं वह विकास कार्यों में अड़ंगा बने हुए है. उन्होंने आरोप लगाया कि सीईओ प्रदेश सरकार की कल्याणकारी योजनाओं में रोड़ा बने बने हुए हैं.