भिंड।
भिंड की लहार विधानसभा सीट से कांग्रेस प्रत्याशी और नेता प्रतिपक्ष डॉ गोविंद सिंह ने निर्वाचन आयोग में शिकायत की है। उन्होंने लहार विधानसभा में निर्वाचन कार्य में खामीं होना दर्शाई। नेता प्रतिपक्ष ने वीडियो जारी कर बताया कि लहार विधानसभा में बुजुर्ग, दिव्यांग और सरकारी कर्मचारियों के मत्र पत्र गायब कर दिए गए हैं। हालांकि इस मामले में जिला निर्वाचन अफसर का कहना है निर्वाचन आयोग के नियामानुसार मतों को सुरक्षित रखवाया गया है। नेता प्रतिपक्ष और लहार विधानसभा से कांग्रेस प्रत्याशी डॉ. गोविंद सिंह रविवार को निर्वाचन आयोग में एक शिकायत की है। इस शिकायत में मतपत्र को लेकर सवाल खड़े किए है। उन्होंने जिला निर्वाचन अफसरों पर सवाल उठाए हैं। उन्होंने कहा कि लहार विधानसभा में सरकारी कर्मचारियों के करीब 12सौ मत पत्र पड़े थे। इसके अलावा बुजुर्गों और दिव्यांगों के मत्र 235 थे। इन मत्र पत्रों को गायब कर दिया गया है। उन्होंने कहा कि मैंने कलेक्टर और लहार एसडीएम से पूछा तो उन्होंने बताने से इनकार दिया है। उनका आरोप है कि ट्रेनिंग के दौरान छह सौ कर्मचारियों ने अपने मत पत्र भरे थे। वे, भी गायब कर दिए गए हैं। उन्होंनेकहाकि जिला निर्वाचन अधिकारी द्वारा मतों को लेकर गड़बड़ी की आशंका है। इस बात की शिकायत मैंने निर्वाचन आयोग में की है।
ट्रेजरी में मतों को रखा गया सुरक्षित
नेता प्रतिपक्ष व लहार से कांग्रेस प्रत्याशी डॉ गोविंद सिंह द्वारा उठाए गए सवाल को गंभीरता से लिए जाने की जरूरत है। जब इस मामले में जिला निर्वाचन के जिम्मेदार अफसर से जानकारी ली गई तो उन्होंने नाम न लिखे जाने की शर्त पर बताया कि निर्वाचन आयोग के नियामानुसार ट्रेजरी में मत पत्रों को सुरक्षित रखवाया गया है।