संसद का पांच दिवसीय विशेष सत्र आज से शुरू हो गया है. पहले दिन कार्यवाही पुराने भवन में हुई। लोकसभा में बहस की शुरुआत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने की. वहीं, संसद के विशेष सत्र में विपक्षी नेताओं ने सरकार पर हमला बोला. कांग्रेस नेता मल्लिकार्जुन खड़गे ने कई मुद्दों पर सरकार को घेरा. राज्यसभा में विपक्ष के नेता मल्लिकार्जुन खड़गे ने जी20 को लेकर केंद्र सरकार पर निशाना साधने की कोशिश की. खड़गे ने अपने भाषण में कहा कि हम महंगाई और बेरोजगारी के मुद्दों पर ध्यान देने की बजाय जी2 की बात करने में व्यस्त हैं.
जब खड़गे ने G20 की जगह G2 की बात की तो स्पीकर जगदीप धनखड़ ने उन्हें डांट लगाई. उपराष्ट्रपति ने कहा, यह जी-20 है। इसके जवाब में खड़गे ने कहा कि जी-20 का शून्य कमल से ढका हुआ है. विपक्ष के नेता ने कहा, जी-20 के पोस्टर में जी-20 की जगह जी-2 दिखाया गया है क्योंकि इसका शून्य कमल से ढका हुआ है. खड़गे के जवाब में उपराष्ट्रपति ने कहा, खड़गे जी ये आपके स्तर का मामला नहीं है.
संसद के विशेष सत्र में विपक्षी नेताओं ने सरकार पर हमला बोला. कांग्रेस नेता मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा, नेहरूजी का मानना था कि अगर मजबूत विपक्ष नहीं है तो इसका कोई मतलब नहीं है. अब जब कड़ा विरोध है तो जांच एजेंसियों की ओर से इसे कमजोर करने पर ध्यान दिया जा रहा है. खडगे ने कहा, हमसे अक्सर पूछा जाता है कि हमने 70 साल में क्या किया? हमने 70 साल में इस देश के लोकतंत्र को मजबूत किया है।' देश की नींव नेहरू के समय में रखी गई थी। शिलान्यास के पत्थर नजर नहीं आ रहे हैं. विपक्षी गठबंधन इंडिया के नाम पर बीजेपी पर हमला बोलते हुए मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा, हमें अपमानित करने के लिए नड्डा साहब ने गठबंधन का नाम INDI कहा. उन्होंने कहा, नाम बदलने से कुछ नहीं होता, हम भारत हैं.