संसद का पांच दिवसीय विशेष सत्र आज से शुरू हो गया है. संसद के पहले दिन की कार्यवाही पुराने संसद भवन से होगी जबकि दूसरे दिन की कार्यवाही नये संसद भवन में होगी. विशेष सत्र के लिए सरकार ने अहम तैयारियां की हैं. इस बीच विशेष सत्र शुरू होते ही राज्यसभा और लोकसभा में हंगामा शुरू हो गया.
प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि ये वही सदन है जहां 4 सांसदों वाली पार्टी सत्ता में रही है और 100 सांसदों वाली पार्टी विपक्ष में रही है...हम यहां से एक नए उत्साह और उमंग के साथ जाएंगे. सदन में यदि नेहरूजी की प्रशंसा होगी तो कोई सदस्य नहीं होगा जो उनकी सराहना नहीं करेगा।
पीएम मोदी ने कहा कि ऐसे अनगिनत लोग होंगे जिन्होंने योगदान दिया होगा ताकि हम अच्छा काम कर सकें, तेजी से काम कर सकें. मैं उन लोगों को नमन करता हूं जिन्होंने इस तरह से योगदान दिया है, और विशेष रूप से इस सदन की ओर से। आतंकवादी हमला हुआ था. पूरी दुनिया में ये हमला किसी इमारत पर नहीं बल्कि एक तरह से हमारी आत्मा पर हमला था. यह देश उस घटना को कभी नहीं भूलेगा लेकिन आज मैं उन सभी को नमन करता हूं जिन्होंने आतंकवादियों के खिलाफ लड़ने वाले सदस्यों को बचाने के लिए अपनी छाती पर गोलियां खाईं।
प्रधानमंत्री मोदी ने अपने संबोधन के दौरान कहा कि पूर्व प्रधानमंत्री पंडित जवाहरलाल नेहरू, शास्त्रीजी से लेकर मनमोहन सिंह तक सभी ने देश को नई दिशा दी. आज हर किसी की तारीफ करने का समय है. सभी ने इस सदन को समृद्ध बनाने और देश के सामान्य नागरिक को आवाज देने के लिए काम किया है। जब देश ने राजीवजी, इंदिराजी को खोया, तभी इस सदन ने उन्हें श्रद्धांजलि दी।