जैसे-जैसे मध्यप्रदेश में विधानसभा चुनाव नजदीक आ रहा है वैसे वैसे सियासी गलियारों की हलचल तेज होती जा रही है, बीजेपी की जन आशीर्वाद यात्रा के बीच कांग्रेस पार्टी ने जन आक्रोश यात्रा का ऐलान कर दिया है.
कांग्रेस प्रभारी रणदीप सिंह सुरजेवाला और पीसीसी चीफ कमलनाथ ने शनिवार को इस यात्रा के संबंध में जानकारी देने हेतु प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित किया सुरजेवाला ने बताया कि जन आक्रोश यात्रा प्रदेश में कुल 11400 किलोमीटर की दूरी तय करेगी यह यात्रा सात अलग-अलग रूट से जिसका नेतृत्व भी 7 बड़े नेता करेंगे.
यात्रा का नेतृत्व डॉक्टर गोविंद सिंह, अरुण यादव, कमलेश्वर पटेल, अजय सिंह राहुल, सुरेश पचौरी, कांतिलाल भूरिया, जीतू पटवारी जैसे बड़े नेता यात्रा को पूरा करेंगे.
सुरजेवाला ने बीजेपी पर निशाना साधते हुए कहा कि 18 सालों की प्रदेश की बदहाली और बर्बादी का जनता में शिवराज के खिलाफ जो असंतोष था वह जनाक्रोश में तब्दील हो गया है समूचे मध्यप्रदेश में चारों ओर भयंकर अराजकता अपराध भय भ्रष्टाचार और लूट की खुली छूट है. आज मध्य प्रदेश के कोने-कोने से जन आक्रोश का स्वर सुनाई दे रहा है बस जनता की इसी की आवाज को सुनकर जनाक्रोश यात्रा का आगाज हम कर रहे हैं.