नगर निगम के माननीय सभापति के द्वारा बैंक में पोछा लगा कर की गई गांधीगिरी
ग्वालियर। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की महत्वाकांक्षी योजना पीएम सुनिधि योजना जिसमें गरीबों को स्ट्रीट वेंडर्स, पथ कर विक्रेता, फेरी वालों को रुपए 10000, 20000 ,50000 का बिना ब्याज का ऋण दिलवाने के लिए नगर निगम ग्वालियर के अपर आयुक्त मुकुल गुप्ता एवं नगर निगम ग्वालियर के सभापति मनोज तोमर के द्वारा बैंक में जाकर धरना दिया गया।
आज 22 मई को नगर निगम अपर आयुक्त मुकुल गुप्ता को एवं सभापति मनोज तोमर को पीएम स्व निधि के हितग्राहियों के द्वारा शिकायत की गई कि उनको भारतीय स्टेट बैंक की कंपू शाखा में पिछले 6 माह से अधिक समय से परेशान किया जा रहा है एवं पीएम निधि के ऋण नहीं दिया जा रहा है। जबकि वह इसके लिए कई बार चक्कर लगा चुके हैं। हितग्राहियों के द्वारा नगर निगम के अपर आयुक्त मुकुल गुप्ता को अपने वीडियो के कथन भी दिए गए इसके पश्चात नगर निगम के अपर आयुक्त अपने nulm के नोडल ऑफिसर सुश्री मिनी अग्रवाल एवं अन्य स्वास्थ्य के अमले को लेकर बैंक शाखा पहुंचे। उसके बाद नगर निगम के सभापति मनोज तोमर भी आ गए। सभापति जी के द्वारा ब्रांच मैनेजर नरेश कुमार जालान को स्पष्ट रूप से कह दिया गया कि जब तक आपके द्वारा इन 310 बैंक के द्वारा ऋण नहीं दिया जाएगा तब तक वह बैंक से नहीं जाएंगे।
इसके बाद सभापति मनोज तोमर के द्वारा बैंक में जो गंदगी थी उसकी भी सफाई करने लगे। बैंक में गंदगी पाई गई जिसको उन्होंने स्वयं ही पोंछा लगाकर साफ किया गया ताकि बैंक प्रबंधक पीएम सोन नदी के हितग्राहियों के प्रति संवेदनशील हो सके और उनको बिना किसी परेशान किए दे सकें।
इसकी जानकारी भारतीय स्टेट बैंक के रीजनल मैनेजर पंकज सिंह को मिली उनके द्वारा भी बैंक मैनेजर को तत्काल सभी हितग्राहियों को ऋण देने के निर्देश दिए गए। बैंक यूनियन के अध्यक्ष अनूप राणा ब्रांच में पहुंच गए। उनके द्वारा भी बैंक मैनेजर नरेश जालान की गलती पाई गई एवं उनके द्वारा भी फिर सहयोग करके पांच हितग्राहियों को मौके पर ही वितरण कराया गया
ग्वालियर नगर निगम सीमा में सभी ब्रांच में पुल 12,000 से अधिक के प्रकरण पीएम सुनिधि के लंबित हैं। जिनको बैंक के द्वारा परेशान किया जा रहा है। कल से नगर निगम ग्वालियर के द्वारा शेष बैंक में भी अभियान चलाकर इसी प्रकार से ऋण वितरण कराया जाएगा।