वनडे विश्व कप 2023 के फाइनल में भारत को हार का सामना करना पड़ा है। ऑस्ट्रेलिया ने टीम इंडिया को छह विकेट से हरा दिया और छठी बार वनडे विश्व कप अपने नाम किया। वहीं, टीम इंडिया आईसीसी ट्रॉफी का एक दशक लंबा सूखा खत्म करने से चूक गई। पूरे टूर्नामेंट में भारत ने बेहतरीन खेल दिखाया था और अजेय रहते हुए फाइनल में पहुंचा था, लेकिन खिताबी मुकाबले में मिली हार ने सभी फैंस के साथ-साथ खिलाड़ियों का दिल भी तोड़ दिया। भारत की हार के बाद सभी खिलाड़ी मायूस हो गए। कप्तान रोहित शर्मा और मोहम्मद सिराज अपने आंसू नहीं रोक पाए। रोहित तेजी से चलते हुए ड्रेसिंग रूम की तरफ चले गए। वहीं, सिराज को जसप्रीत बुमराह शांत कराते नजर आए। विराट कोहली भी इस हार के बाद बेहद निराश दिखे। खिलाड़ियों की पत्नियां और फैंस भी अपने आंसू नहीं रोक पाए।
मैच में क्या हुआ?
ऑस्ट्रेलिया के कप्तान पैट कमिंस ने टॉस जीतकर गेंदबाजी का फैसला किया। भारतीय टीम 50 ओवर में 240 रन पर सिमट गई। ऑस्ट्रेलिया ने 43 ओवर में चार विकेट पर 241 रन बनाकर मैच को जीत लिया। कंगारू टीम के लिए ट्रेविस हेड ने 141 रन की मैज जिताऊ पारी खेली। मार्नश लाबुशेन ने नाबाद 58 रन बनाए। मिचेल मार्श 15, डेविड वॉर्नर सात, स्टीव स्मिथ चार रन बनाकर आउट हुए। ग्लेन मैक्सवेल ने नाबाद दो रन बनाए।
Bhopal 19/11/2023