वरिष्ठ कांग्रेस नेता मल्लिकार्जुन खडगे के अध्यक्ष बनने के बाद पहली बार उनकी अध्यक्षता में कांग्रेस कार्य समिति की दो दिवसीय बैठक आज से हैदराबाद में शुरू होगी. इस बैठक से पहले कांग्रेस की पूर्व अध्यक्ष सोनिया गांधी का बयान सामने आया है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी तेलंगाना और देश के लोगों के सम्मान की रक्षा के लिए विकास की नई इबारत लिखने के लिए पूरी तरह तैयार है।
सोनिया गांधी ने तेलंगाना के लोगों को संदेश देते हुए कहा कि उनकी पार्टी हमेशा तेलंगाना के लोगों की आकांक्षाओं के साथ खड़ी है. हमने पहले तेलंगाना के लोगों से जो वादा किया था उसे पूरा किया है। अब राज्य को प्रगति और समृद्धि के नये युग में ले जाने का समय आ गया है। कांग्रेस वर्किंग कमेटी तेलंगाना और देश के सभी लोगों के सम्मान के साथ विकास की नई इबारत लिखने के लिए तैयार है।
इस दो दिवसीय बैठक में चुनाव समेत कई मुद्दों पर चर्चा होगी, हालांकि सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक बैठक में लोकसभा चुनाव और महागठबंधन I.N.D.I.A पर भी चर्चा होगी. इसके अलावा मोदी महंगाई, बेरोजगारी, मणिपुर में हिंसा और जम्मू-कश्मीर के हालात जैसे मुद्दों पर सरकार को घेरने की रणनीति पर काम करेंगे.
Bhopal 16/09/2023