info@sabkikhabar.com +91 9425401800
Breaking News - - ★★ इंदौर में रिटायर्ड DSP के बंगले में चल रहा था ऑनलाइन सट्टा, पुलिस ने 5 को पकड़ा      ★★ एमपी विधानसभा चुनाव के लिए BSP ने जारी की दूसरी लिस्ट      ★★ मणिपुर में नहीं थम रहा हिंसा का सिलसिला, भीड़ हो रही लगातार हमलावर      ★★ कैबिनेट मंत्री यशोधरा राजे सिंधिया नहीं लड़ेगी चुनाव, ख़राब स्वास्थ्य बताई वजह     

 

देशभर के कई राज्यों में मौसम में बदलाव देखने को मिल रहा है. देश की राजधानी दिल्ली और उसके आसपास के इलाकों में तेज हवाओं और बारिश से लोगों को गर्मी से राहत मिली है. आईएमडी ने आज कई राज्यों में बारिश का अलर्ट जारी किया है. वहीं मौसम विभाग ने दक्षिण पश्चिम मध्य प्रदेश के लिए रेड अलर्ट जारी किया है जहां अगले तीन दिनों तक भारी बारिश की संभावना है.

आईएमडी के मुताबिक, दिल्ली एनसीआर में आज बादल छाए रहेंगे और कई जगहों पर हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है. इसके अलावा अधिकतम तापमान 33 डिग्री और न्यूनतम तापमान 25 डिग्री रहने की संभावना है. इसके अलावा दिल्ली में अगले पांच दिनों तक बादल छाए रहने और मध्यम बारिश होने की संभावना है।

उत्तर प्रदेश के विभिन्न हिस्सों में भी बारिश जारी है. पिछले 24 घंटे में हुई भारी बारिश के कारण यूपी के मौसम में बदलाव आया है. मौसम विभाग के मुताबिक आज राज्य में भारी बारिश होने की संभावना है. इसके अलावा उत्तराखंड में भी बारिश के बाद लोगों को गर्मी से राहत मिली है. इसके साथ ही 5 जिलों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है.

मौसम विभाग ने महाराष्ट्र और गुजरात के कई इलाकों के लिए अलर्ट भी जारी किया है. आईएमडी के अनुसार, पश्चिम मध्य प्रदेश रेड अलर्ट पर है क्योंकि 17 सितंबर तक अलग-अलग स्थानों पर भारी से बहुत भारी वर्षा होने की संभावना है। इसके अलावा आईएमडी के मुताबिक, राजस्थान, गुजरात, गोवा, कर्नाटक, केरल और अंडमान-निकोबार में भी बारिश होने की संभावना है.
 

Bhopal   16/09/2023