info@sabkikhabar.com +91 9425401800
Breaking News - - ★★ इंदौर में रिटायर्ड DSP के बंगले में चल रहा था ऑनलाइन सट्टा, पुलिस ने 5 को पकड़ा      ★★ एमपी विधानसभा चुनाव के लिए BSP ने जारी की दूसरी लिस्ट      ★★ मणिपुर में नहीं थम रहा हिंसा का सिलसिला, भीड़ हो रही लगातार हमलावर      ★★ कैबिनेट मंत्री यशोधरा राजे सिंधिया नहीं लड़ेगी चुनाव, ख़राब स्वास्थ्य बताई वजह     

वरिष्ठ कांग्रेस नेता मल्लिकार्जुन खडगे के अध्यक्ष बनने के बाद पहली बार उनकी अध्यक्षता में आज से हैदराबाद में कांग्रेस वर्किंग कमेटी की दो दिवसीय बैठक होगी. इस बैठक में तेलंगाना समेत पांच राज्यों में होने वाले विधानसभा चुनावों पर चर्चा होगी और इसके लिए रणनीति भी बनाई जाएगी.

इसके साथ ही कांग्रेस पार्टी कल हैदराबाद में पार्टी की विजय रैली भी निकालेगी और तेलंगाना के लिए पांच गारंटी की भी घोषणा की जाएगी. गौरतलब है कि मल्लिकार्जुन खड़गे ने पिछले महीने कांग्रेस वर्किंग कमेटी की नई टीम की घोषणा की थी. आज से शुरू होने वाली बैठक में सोनिया गांधी, राहुल गांधी और प्रियंका गांधी भी हिस्सा लेंगे. वहीं, दो दिवसीय बैठक में देशभर से कांग्रेस नेता जुटने लगे हैं.

इस दो दिवसीय बैठक में चुनाव समेत कई मुद्दों पर चर्चा होगी, हालांकि सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक बैठक में लोकसभा चुनाव और महागठबंधन I.N.D.I.A पर भी चर्चा होगी. इसके अलावा मोदी महंगाई, बेरोजगारी, मणिपुर में हिंसा और जम्मू-कश्मीर के हालात जैसे मुद्दों पर सरकार को घेरने की रणनीति पर काम करेंगे.


 

Bhopal   16/09/2023