info@sabkikhabar.com +91 9425401800
Breaking News - - ★★ इंदौर में रिटायर्ड DSP के बंगले में चल रहा था ऑनलाइन सट्टा, पुलिस ने 5 को पकड़ा      ★★ एमपी विधानसभा चुनाव के लिए BSP ने जारी की दूसरी लिस्ट      ★★ मणिपुर में नहीं थम रहा हिंसा का सिलसिला, भीड़ हो रही लगातार हमलावर      ★★ कैबिनेट मंत्री यशोधरा राजे सिंधिया नहीं लड़ेगी चुनाव, ख़राब स्वास्थ्य बताई वजह     

सनातन धर्म के खिलाफ उदयनिधि स्टालिन और ए राजा के बयान के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर की गई है. यह याचिका चेन्नई के एक वकील ने दायर की थी। डीएमके नेता और तमिलनाडु सरकार में मंत्री उदयनिधि ने सनातन धर्म की तुलना डेंगू, मलेरिया से की है. इसके बाद डीएमके सांसद ए राजा ने सनातन धर्म की तुलना एचआईवी से कर दी. दोनों नेताओं के बयान पर बीजेपी निशाना साध रही है.

इस मामले में चेन्नई के वकील ने अपनी अर्जी में उदयनिधि और ए राजा के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने की मांग की थी. इसमें कहा गया कि डीएमके नेताओं को ऐसे बयान देने से रोका जाना चाहिए. तमिलनाडु में सनातन धर्म के खिलाफ हो रहे कार्यक्रमों को असंवैधानिक घोषित किया जाए। याचिका में मांग की गई थी कि इस बात की जांच की जाए कि क्या ऐसे लोगों को सीमा पार से फंडिंग की जा रही है. इन नेताओं और लिट्टे के बीच संबंधों की भी जांच होनी चाहिए.

याचिकाकर्ता ने शुक्रवार को मुख्य न्यायाधीश डीवाई चंद्रचूड़ से उनकी याचिका पर जल्द से जल्द सुनवाई करने का आग्रह किया। चीफ जस्टिस ने कहा कि वह सुनवाई के लिए तय प्रक्रिया का पालन करें. तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एमके स्टालिन के बेटे उदयनिधि के बयान से राजनीति गरमा गई है.

Bhopal   15/09/2023