info@sabkikhabar.com +91 9425401800
Breaking News - - ★★ इंदौर में रिटायर्ड DSP के बंगले में चल रहा था ऑनलाइन सट्टा, पुलिस ने 5 को पकड़ा      ★★ एमपी विधानसभा चुनाव के लिए BSP ने जारी की दूसरी लिस्ट      ★★ मणिपुर में नहीं थम रहा हिंसा का सिलसिला, भीड़ हो रही लगातार हमलावर      ★★ कैबिनेट मंत्री यशोधरा राजे सिंधिया नहीं लड़ेगी चुनाव, ख़राब स्वास्थ्य बताई वजह     

चुनावी चाट : वरिष्ठ पत्रकार रवीन्द्र जैन का लेख

सर्वे रिपोर्ट के साथ ड्रग्स पुड़िया क्यों भेजी!
यह खबर बहुत ही चौंकाने वाली है। पिछले दिनों मप्र में भाजपा ने एक नया प्रयोग किया कि चार राज्यों के विधायकों को बुलाकर मप्र की सभी 230 सीटों पर भेजकर सर्वे कराया। सर्वे से पहले इन विधायकों को भोपाल में प्रशिक्षण भी दिया गया। महाराष्ट्र के एक विधायक की ड्यूटी होशंगाबाद संभाग की एक विधानसभा में लगी। वहां अधिकांश लोगों को शिकायत दी कि मौजूदा विधायक के संरक्षण में पूरे क्षेत्र जुआ सट्टा के अलावा ड्रग्स का धंधा चल रहा है। सर्वे करने वाले विधायक ने हकीकत जानने अपने ड्रायवर को विधानसभा क्षेत्र में ड्रग्स खरीदने की जिम्मेदारी सौंपी। ड्राइवर ने तत्काल ड्रग्स लाकर विधायक को सौंप दी। चर्चा है कि इन विधायक ने अपनी सर्वे में इस बात का उल्लेख करते ड्रग्स की पुडिया भी संलग्न कर दी है।