info@sabkikhabar.com +91 9425401800
Breaking News - - ★★ उज्जैन मक्सी रोड पर ट्राली और बस में भिड़ंत एक ही परिवार के 5 लोगों की मौत      ★★ भोपाल में एडीआरएम रहे गौरव सिंह पर लगे बलात्कार के मामले में यू टर्न कोर्ट से दोषमुक्त होने के बाद गौरव सिंह ने फरियादी महिला पर एजेके थाने में दर्ज कराई एफआईआर मिथ्य साक्ष्य और छवि धूमिल करने के लिए सोशल मीडिया पर मैसेज डालने पर दर्ज कराई गई एफआईआर -----------      ★★ ब्रेकिंग NIA की उत्तरप्रदेश, पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, उत्तराखंड और मध्यप्रदेश में करीब 100 लोकेशन पर छापेमारी      ★★ मप्र भाजपा के पूर्व विधायक रमेश शर्मा गुट्टू भैया का भोपाल में हार्टअटैक से निधन     

भोपाल। मध्यप्रदेश में मौसम को देखकर ऐसा महसूस हो रहा है, जैसे वैशाख के मौसम में ही सावन आ गया है। आधे से अधिक राज्य में झमाझम बारिश हो रही है। शुक्रवार को भी राजधानी भोपाल सहित एक दर्जन से अधिक जिलों में गरज-चमक के साथ झमाझम बारिश हुई। भोपाल में दो बजे के बाद अचानक मौसम बदला और शाम को शुरू हुई बारिश रात तक जारी रही है। तीन घंटे में ही भोपाल शहर में 6.5 मिलीमीटर पानी बरस गया। बरखेड़ी कला के पास चने के आकार के ओले भी गिरे हैं। शहर में रात को ठंडी हवा चली। भोपाल के अलावा भी प्रदेश के अलग-अलग जिलों में बरसात हुई।

कहां-कहां हुई बारिश

शुक्रवार को प्रदेश के खरगोन में सबसे ज्यादा बारिश तेज हुई है। यहां दिन भर में 25 मिली मीटर बारिश दर्ज हुई है। इसके अलावा दमोह में 5, भोपाल जिले में 3.6, भोपाल जिले में 3.6, छतरपुर के नोगांव में 3, रीवा में 2, खंडवा में 1, धार 0.9, इंदौर में 0.8, गुना में 0.8, सागर में 0.7, मिलीमीटर बारिश दर्ज हुई है। इसके अलावा ग्वालियर, सतना, उज्जैन और मंडला में भी बारिश हुई है।
 

अभी नहीं मिलेगी राहत

मौसम विभाग ने पूर्वानुमान जारी करते हुए बताया है कि शनिवार को भी प्रदेश के कई जिलों में 40 से 50 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से तेज हवा चल सकती है। इसके साथ ही कई जिलों में गरज चमक के साथ बारिश होगी। शहडोल, नर्मदापुरम, रीवा, इंदौर, उज्जैन, संभाग के जिलों में कहीं-कहीं बारिश होगी। श्योपुरकला, भोपाल, मुरैना, गुना, राजगढ़, ग्वालियर, शिवपुरी, सीहोर, अशोकनगर, छिंदवाड़ा, मंडला, टीकमगढ़, बालाघाट, दमोह, छतरपुर और सिवनी जिलों में भी कहीं-कहीं बारिश और वज्रपात की स्थिति बन सकती है।

Bhopal   29/04/2023