- सोशल मीडिया पर सक्रिय हाई प्रोफाइल लोगों को बनाती है निशाना
भोपाल। सोशल मीडिया इनफ्लुएनसर और सीधी जिले के यातायात सूबेदार भागवत प्रसाद पांडे पर दर्ज रेप केस की जांच में चौकाने वाले खुलासे हो रहे हैं। स्वयं को रेप पीडि़ता बताने वाली महिला के हनीट्रेप गिरोह सदस्य होने के प्रमाण पुलिस को मिलेे हैं। अब तक की जांच में सामने आया कि महिला उत्तर प्रदेश के पूर्व विधायक सहित 7 लोगों को बलात्कार के मामले में फंसा चुकी है।
इतना ही नहीं वाराणसी में भी करीब एक दर्जन लोगों को महिला द्वारा शिकार बनाने की सूचनाएं पुलिस तक पहुुंची हैं। महिला सोशल मीडिया पर एक्टिव हाई प्रोफाइल लोगों को निशाना बनाती है। इधर, प्रकरण दर्ज होने के बाद से सूबेदार फरार हैं। बता दें कि ट्रैफि क सूबेदार भागवत प्रसाद पांडे के खिलाफ रीवा में रेप की रिपोर्ट दर्ज हुई थी। जीरो दर्ज एफ आईआर रीवा से सीधी पहुंच चुकी है। पीडि़त महिला मूल रूप से उत्तर प्रदेश की बताई जा रही है। भागवत प्रसाद पांडे पहले से ही विवाहित हैं। यातायात सूबेदार भागवत प्रसाद पांडे को लोग 'चुलबुल पांडेÓ कहकर बुलाते हैं।
यातायात नियमों का पाठ पढ़ाने के लिए भागवत प्रसाद पांडे कविता का सहारा लेते हैं। यातायात नियमों के प्रति लोगों को जागरूक करने का अनोखा तरीका भागवत प्रसाद पांडे को सोशल मीडिया पर फेमस करने में कारगर साबित हुआ। सोशल मीडिया पर यातायात सूबेदार भागवत प्रसाद पांडे के लाखों फ ॉलोअर्स हैं। यातायात सूबेदार भागवत प्रसाद पांडे अलग स्टाइल के लिए जाने जाते हैं। यातायात नियमों का पालन करने वालों की पीठ थपथपाने और कविता के माध्यम से उल्लंघन करने वालों को समझाइश देने अक्सर देखे जाते हैं। सोशल मीडिया के सभी प्लेटफ ाम्र्स पर सूबेदार भागवत प्रसाद पांडे की आईडी एक्टिव है।
Bhopal 29/04/2023