info@sabkikhabar.com +91 9425401800
Breaking News - - ★★ उज्जैन मक्सी रोड पर ट्राली और बस में भिड़ंत एक ही परिवार के 5 लोगों की मौत      ★★ भोपाल में एडीआरएम रहे गौरव सिंह पर लगे बलात्कार के मामले में यू टर्न कोर्ट से दोषमुक्त होने के बाद गौरव सिंह ने फरियादी महिला पर एजेके थाने में दर्ज कराई एफआईआर मिथ्य साक्ष्य और छवि धूमिल करने के लिए सोशल मीडिया पर मैसेज डालने पर दर्ज कराई गई एफआईआर -----------      ★★ ब्रेकिंग NIA की उत्तरप्रदेश, पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, उत्तराखंड और मध्यप्रदेश में करीब 100 लोकेशन पर छापेमारी      ★★ मप्र भाजपा के पूर्व विधायक रमेश शर्मा गुट्टू भैया का भोपाल में हार्टअटैक से निधन     

 

दुल्हन के हर्ष फायरिंग का एक वीडियो काफी वायरल हो रहा है, जो कि उत्तर प्रदेश के हाथरस का बताया जा रहा है. वीडियो में जयमाला डालने के बाद एक दुल्हन ताबड़तोड़ फायरिंग करते हुए नजर आ रही है. स्टेज पर दुल्हन के साथ दूल्हा भी बैठा नजर आ रहा है. दरअसल स्टेज पर खड़े एक युवक ने दुल्हन को रिवॉल्वर पकड़ाई. इसके बाद दुल्हन ने हवा में चार राउंड फायर कर दिए. वीडियो हाथरस जंक्शन क्षेत्र के गांव सलेमपुर में एक गेस्ट हाउस का है. फिलहाल पुलिस वीडियो की जांच करने में जुट गई है.