info@sabkikhabar.com +91 9425401800
Breaking News - - ★★ उत्तरकाशी आ रही ड्रिलिंग मशीन ऋषिकेश में खाई में गिरी:वर्टिकल ड्रिलिंग की 1 मशीन पहुंची, टनल में 9 दिन से फंसे 41 लोग      ★★ छठ पूजा कर लौट रहे परिवार पर फायरिंग, लखीसराय में 3 की मौत, वैशाली में भी भारी बवाल      ★★ करतारपुर गुरुद्वारा परिसर में हुई नॉनवेज पार्टी, छलके जाम! पाकिस्तान की हरकत से सिख समुदाय में रोष      ★★ संघर्ष विराम पर चर्चा को तैयार हुआ हमास।     

खरगोन, नईदुनिया प्रतिनिधि। मिर्च तोड़ने के लिए खरगोन आ रहा है मजदूरों से भरी पिकअप असंतुलित होकर पलट गई। हादसे में 20 से ज्यादा मजदूर घायल हो गए। सूचना मिलते ही ग्रामीणों की भीड़ मौके पर पहुंची और 108 के माध्यम से घायलों को उपचार के लिए जिला अस्पताल पहुंचाया गया। घटना सोमवार सुबह करीब 9:30 बजे की बताई जा रही है। मजदूर टांडा बारूद क्षेत्र से खरगोन आ रहे थे इसी बीच सनखेड़ा के पास वाहन असंतुलित होकर पलट गया। जिला अस्पताल में घायलों का उपचार जारी है। वहीं मरीजों की संख्या अधिक होने से अस्पताल में व्यवस्था गड़बड़ा गई है। पलंग उपलब्ध नहीं होने के कारण मरीजों को जमीन पर गद्दे डालकर उपचार दिया जा रहा है।