info@sabkikhabar.com +91 9425401800
Breaking News - - ★★ उज्जैन मक्सी रोड पर ट्राली और बस में भिड़ंत एक ही परिवार के 5 लोगों की मौत      ★★ भोपाल में एडीआरएम रहे गौरव सिंह पर लगे बलात्कार के मामले में यू टर्न कोर्ट से दोषमुक्त होने के बाद गौरव सिंह ने फरियादी महिला पर एजेके थाने में दर्ज कराई एफआईआर मिथ्य साक्ष्य और छवि धूमिल करने के लिए सोशल मीडिया पर मैसेज डालने पर दर्ज कराई गई एफआईआर -----------      ★★ ब्रेकिंग NIA की उत्तरप्रदेश, पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, उत्तराखंड और मध्यप्रदेश में करीब 100 लोकेशन पर छापेमारी      ★★ मप्र भाजपा के पूर्व विधायक रमेश शर्मा गुट्टू भैया का भोपाल में हार्टअटैक से निधन     

खरगोन, नईदुनिया प्रतिनिधि। मिर्च तोड़ने के लिए खरगोन आ रहा है मजदूरों से भरी पिकअप असंतुलित होकर पलट गई। हादसे में 20 से ज्यादा मजदूर घायल हो गए। सूचना मिलते ही ग्रामीणों की भीड़ मौके पर पहुंची और 108 के माध्यम से घायलों को उपचार के लिए जिला अस्पताल पहुंचाया गया। घटना सोमवार सुबह करीब 9:30 बजे की बताई जा रही है। मजदूर टांडा बारूद क्षेत्र से खरगोन आ रहे थे इसी बीच सनखेड़ा के पास वाहन असंतुलित होकर पलट गया। जिला अस्पताल में घायलों का उपचार जारी है। वहीं मरीजों की संख्या अधिक होने से अस्पताल में व्यवस्था गड़बड़ा गई है। पलंग उपलब्ध नहीं होने के कारण मरीजों को जमीन पर गद्दे डालकर उपचार दिया जा रहा है।