info@sabkikhabar.com +91 9425401800
Breaking News - - ★★ मुंबई एयरपोर्ट पर बड़ी बरामदगी, 70 करोड़ की ड्रग्स जब्त      ★★ कांग्रेस प्रवक्ता पवन खेड़ा के तीनों केस लखनऊ ट्रांसफर:सुप्रीम कोर्ट ने 10 अप्रैल तक गिरफ्तारी से राहत दी; PM के खिलाफ टिप्पणी का      ★★ दिल्ली में ब्रिटिश हाई कमीशन के बाहर सिखों का प्रदर्शन:लंदन में तिरंगे के अपमान का विरोध किया, कहा- भारत हमारा स्वाभिमान है      ★★ शराब नीति केस में सिसोदिया की कस्टडी 14 दिन बढ़ी:     

भोपाल में 67 हजार बच्चे देंगे पांचवीं-आठवीं की परीक्षा:बोर्ड पैटर्न पर 25 मार्च से शुरू होगी; 201 सेंटर बनाए 

भोपाल में कक्षा पांचवीं और आठवीं की बोर्ड पैटर्न पर परीक्षा 25 मार्च से शुरू होगी, जो 3 अप्रैल तक चलेगी। इसमें 67 हजार से ज्यादा बच्चे शामिल होंगे। परीक्षा के लिए कुल 201 सेंटर बनाए गए हैं।

कुल 67 हजार 932 विद्यार्थी 2479 सरकारी-प्राइवेट स्कूल और मदरसों में अध्ययनरत है। ये आसानी से सेंटर तक पहुंच सके, इसलिए स्कूलों के पास ही 201 सेंटर बनाए गए हैं। इनकी औसत दूरी 3 से 4 किमी है।

कहां, कितने सेंटर बनाए
भोपाल के फंदा ग्रामीण क्षेत्र में 37, नया शहर में 40 और पुराना शहर में 66 सहित कुल 143 परीक्षा केंद्र तैयार किए गए हैं। वहीं, बैरसिया में परीक्षा केंद्रों की संख्या 58 है। इन परीक्षा केंद्रों में लगभग ढाई हजार शैक्षणिक संस्थाओं के विद्यार्थी परीक्षा देंगे।

इतने बच्चे होंगे शामिल
सरकारी स्कूलों में पढ़ने वाले कक्षा पांचवीं-आठवीं के 19 हजार 997 बच्चे परीक्षा देंगे। वहीं, प्राइवेट स्कूलों के 45 हजार 825 बच्चे शामिल हैं। मदरसा में पढ़ने वाले कक्षा पांचवीं के 1306 और आठवीं के 804 बच्चे परीक्षा में शामिल होंगे।

अबकी बार से फिर बोर्ड पैटर्न पर परीक्षा
जानकारी के अनुसार, पिछले साल प्रदेश के सरकारी स्कूलों में कक्षा पांचवीं और आठवीं के लगभग 17 लाख से अधिक विद्यार्थियों के लिए बोर्ड पैटर्न परीक्षाएं आयोजित की गई थीं। इस वर्ष से यह व्यवस्था प्रदेश के सभी सरकारी के साथ प्राइवेट स्कूल और मदरसों में भी पढ़ने वाले बच्चों के लिए भी लागू की गई है।

Bhopal   15/03/2023