Today Click 421
Total Click 378293
Date 20-02-19
By Sabkikhabar :06-12-2018 07:34
नासा के एक साइंटिस्ट ने कहा है कि शायद एलियन धरती का दौरा कर चुके हैं. साइंटिस्ट ने संभावना जताई है कि हो सकता है कि एलियन आए हों और इंसानों ने उन्हें नोटिस नहीं किया हो. उन्होंने इसके पीछे कई वजहें गिनाई हैं. एक रिसर्च पेपर में नासा के कंप्यूटर साइंटिस्ट और प्रोफेसर सिल्वानो पी कोलंबानो ने सुझाया है कि जैसा हम लोग उम्मीद करते हैं, हो सकता है कि एलियन उससे बिल्कुल जुदा दिखते हों.
हालांकि, साइंटिस्ट ने अपनी बात को साबित करने के लिए कोई सुबूत पेश नहीं किया है. लेकिन उन्होंने इस बात पर जोर दिया है कि हमें सोचने के तरीके में बदलाव लाना होगा ताकि हम गंभीर रूप से कुछ एन्क्वायरी कर सकें.
साइंटिस्ट ने यह भी कहा है कि एलियन हमसे टेक्नोलॉजी में काफी आगे हो सकते हैं. उन्होंने अपना पेपर डिकोडिंग एलियन इंटेलिजेंस वर्कशॉप में सबमिट किया था. सिल्वानो नासा के Ames Research Centre में काम करते हैं.