Today Click 425
Total Click 380011
Date 23-02-19
By Sabkikhabar :06-10-2018 08:25
नई दिल्ली. दीपिका पादुकोण ने शुक्रवार को कहा कि #MeToo आंदोलन सिर्फ किसी एक जेंडर को गलत साबित करना नहीं है, यह गलत पर सही की जीत के लिए एक लड़ाई है. हाल ही में तनुश्री दत्ता ने नाना पाटेकर पर सेक्सुअल हरास्मेंट का अरोप लगाया था, जिसके बाद से कई बॉलीवुड अभिनेत्रियां #MeToo में शामिल हुईं. कुछ लोगों ने इस मामले में तनुश्री का सपोर्ट किया तो कुछ ने पूरे अभियान को ही पुरुषों के खिलाफ बताने से गुरेज नहीं किया. लेकिन अब बॉलीवुड का सबसे चर्चित कपल दीपिका पादुकोण और रणवीर सिंह ने इस अभियान को सभी के लिए न्याय की लड़ाई बताया है.
तनुश्री के बारे में दीपिका ने कहा 'मेरे लिए, #MeToo आंदोलन किसी जेंडर के बारे में नहीं है. यह गलत पर सही की जीत की लड़ाई.' उन्होंने कहा कि 'कोई भी जो किसी भी प्रकार के भेदभाव या किसी प्रकार के दुर्व्यवहार का सामना करता है, मुझे लगता है कि हम लोगों को उस व्यक्ति का समर्थन करना चाहिए. यह किसी महिला या पुरुष या महिला बनाम पुरुषों के बारे में नहीं है. मुझे लगता है कि #MeToo केवल फीमेल जेंडर के लिए नहीं होना चाहिए.' दीपिका ने यह बातें हिंदुस्तान टाइम्स लीडरशिप शिखर सम्मेलन 2018 में कहीं.